किसिंग सीन दे चुके हैं आलिया और रणवीर, अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए नहीं हैं तैयार?

बॉलिवुड में पिछले कुछ दिनों से केवल शादी की खबरें सुर्खियों में बनी रही हैं। कटरीना और विक्की की शादी के अलावा और रणबीर कपूर की शादी की भी चर्चाएं थीं। हालांकि अब कहा जा रहा है कि इस शादी को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। अब खबर आ रही है कि करण जौहर की आने वाली फिल्म '' में काम कर रहे और आलिया भट्ट ऑन स्क्रीन एक-दूसरे को किसिंग या इंटीमेट सीन नहीं देना चाहते हैं। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और आलिया अपने पार्टनर्स दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के लिए बेहद कमिटेड हैं जिसके चलते वे अब ऑनस्क्रीन नहीं देना चाहते। हालांकि दोनों की केमिस्ट्री को 'गली बॉय' और कई टीवी कमर्शल में काफी पसंद किया गया था। फिर भी दोनों अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में किसिंग सीन या किसी भी तरह का इंटिमेट सीन नहीं करना चाहते हैं। वैसे बता दें कि इससे पहले रणवीर और आलिया फिल्म 'गली बॉय' में किसिंग और इंटिमेट सीन दे चुके हैं। रणवीर-आलिया के इन सीन्स को काफी पसंद किया गया था। इसलिए इस बार भी फैन्स इस बात की उम्मीद करेंगे कि रणवीर और आलिया एक बार फिर कुछ ऐसे सीन करण जौहर की फिल्म के लिए शूट करेंगे। करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही अपनी अगली फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Gj6XF5
via IFTTT