Top Story

Rewa News: युवक की हत्या के बाद भड़के परिजनों ने बीजेपी विधायक पर लगाए आरोप, पोस्टमार्टम से पहले रख दी ये शर्त

रीवा मध्य प्रदेश में रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। घटना के करीब 24 घंटे बाद भी मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जाए, तभी वे पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने देंगे। उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। घटना रीवा जिले के इटहा गांव में हुई। रामप्रकाश यादव की कट्टे से गोली मारकर हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पुलिस छावनी में ताब्दील हो गया। मौके पर पहुचे मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ गए। करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना का कथित आरोपी दीपक शर्मा पास के ही गांव का निवासी है और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। फसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों ने सेमरिया से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगया है। उनका कहना है कि बीते दो महीने पहले आरोपी युवक दीपक शर्मा को किसी मामले में कट्टे समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन विधायक ने उसे छुड़वा दिया था। आरोपी युवक ने उसी कट्टे से रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से पुलिस को मना कर दिया। उनका कहना है कि आरोपी को पुलिस जब तक गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वे शव को वहां से नही ले जाने देंगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। तसीलदार समेत पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3EmHvNB
via IFTTT