Top Story

Video: फाइनली शहनाज गिल के चेहरे पर लौट आई मुस्कान, अपनी खुशियां ढूंढते हुए सना यहां जा पहुंचीं

शहनाज गिल (Shehnaaz gill) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह पहली बार अपने मुस्कुराने की वजह ढूंढती नजर आ रही हैं। शाहनाज गिल इस बार किसी फिल्म प्रमोशन या वर्क कमिटमेंट्स के लिए घर से बाहर नहीं निकली हैं बल्कि ऐसा लग रहा है कि वह रियल खुशी की तलाश में बाहर निकली हों। शाहनाज गिल अमृतसर के अनाथालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अनाथ और स्पेशल बच्चों के साथ खूब सारा वक्त बिताया। शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। वीडियो में शहनाज अनाथालय के बच्चों और लोगों से मुलाकात करती नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी साफ झलक रही है, जो उनसे मिलकर उन्हें हो रही है। इन तस्वीरों में शहनाज पिंगलवाड़ा के स्पेशल बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए खुश दिख रही हैं। शहनाज ने 'बिग बॉस 13' में कहा भी था कि वह अपना बर्थडे पिंगलवाड़ा के इन स्पेशल बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया करती हैं। फैन्स शहनाज की इन झलकियों पर कह रहे हैं- आज मैंने एक नेचरल और स्ट्रॉन्ग सना को देखा। इससे पहले शहनाज अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान कैमरे के सामने नजर आई थीं लेकिन उनके चेहरे पर मायूसी और उदासी की लकीरें साफ नजर आ रही थीं। उन्हें देखकर साफ लग रहा था जैसे पर वह केवल अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए वहां खड़ी हों। बता दें कि सितम्बर में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल सदमे में थीं और उन्होंने खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lpWDD3
via IFTTT