Top Story

दीप सिद्धू की एक्सीडेंट में मौत, देखें हादसे का वीडियो

नई दिल्ली: पंजाबी एक्टर (Deep Sidhu Died) की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह वही दीप सिद्धू हैं, जो किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को हुई लाल किला हिंसा के दौरान चर्चा में आए थे और मुख्य आरोपी के तौर पर नामित हुए थे। दीप सिद्धू दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे। हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जब उनकी गाड़ी एक ट्रॉले से जा टकराई। दीप सिद्धू का एक्सीडेंट कितना भयानक था, यह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की तस्वीरों और वीडियो से पता लगाया जा सकता है। पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इस हादसे के पीछे कोई साजिश तो नहीं? इसकी वजह है कि दीप सिद्धू को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। मंगेतर और एक्ट्रेस भी थीं साथबताया जा रहा है कि उनके साथ उनकी मंगेतर और एक्ट्रेस रीना राय भी थीं, जो अभी खरखौदा के अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे से ठीक एक दिन रीना राय ने दीप के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर में दीप, रीना राय के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। परिवार में कौन है2 अप्रैल 1984 को जन्‍मे दीप सिद्धू की 37 साल की उम्र में मौत हो गई। उन्‍होंने पंजाबी फिल्‍म रमता जोगी से अपना करियर शुरू किया था लेकिन हाल के दिनों में वह किसान आंदोलन में सक्रिय होने और उसके बाद हुई गिरफ्तारी से चर्चा में थे। उनके पिता सरदार सुरजीत सिंह एक वकील थे। दीप स‍िद्धू की मां की मृत्‍यु उस समय हो गई थी जब वह महज 4 साल के थे। दीप सिद्धू की असमय मौत की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। पंजाब के सीएम चरनजीत चन्‍नी, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम पद के दावेदार भगवंत मान उन लोगों में प्रमुख हैं जिन्‍होंने अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की।


from https://ift.tt/MbsQ4Wp https://ift.tt/NQg6L0T