Top Story

यूक्रेन में फंसे 15-20 भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्रालय... घबराए नहीं ऑपरेशन गंगा अभी जारी है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीयों को वापस लाया गया है और कहीं-कहीं कुछ लोग अभी हैं और यह उभरती स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘ हम सभी भारतीयों के सम्पर्क में हैं जो वहां हैं। भारतीय दूतावास हर संभव मदद दे रहा है। ’

from https://ift.tt/GB91ATY https://ift.tt/T4nkL1j