5 राज्यों में करारी हार पर G23 नेताओं के तेवर तल्ख, मनाने को कांग्रेस आलाकमान ने बनाया 'स्पेशल प्लान'
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद अपने 'जी-23' नेताओं का विरोध झेल रही कांग्रेस ने इनमें से कुछ नेताओं को पार्टी की निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करने की योजना बनायी है। हार के बाद विरोध के स्वर बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता सामूहिक नेतृत्व की मांग उठा रहे हैं। चर्चा है कि जी-23 के कुछ नेताओं को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) या संसदीय बोर्ड में शामिल किया जा सकता है।
from https://ift.tt/JsFTPBS https://ift.tt/zIB8qcw
from https://ift.tt/JsFTPBS https://ift.tt/zIB8qcw