Top Story

इन 5 तरह के लोगों को जल्दी शिकार बनाता है टीबी, नहीं दिया ध्यान तो खांस-खांसकर निकल जाएगा दम

World TB Day 2022: हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day) मनाया जाता है। साल 1882 में डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) बैक्टीरिया की खोज की थी जोकि टीबी की बीमारी का कारण बनता है। इस दिवस को मनाने मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में इस सांस की बीमारी में जागरूकता फैलना है। इस साल यानी 2022 में वर्ल्ड टीबी डे की थीम 'Invest to End TB. Save Lives' है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, साल 2020 में 1500000 लोगों को टीबी की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। टीबी दुनिया के सबसे घातक संक्रामक रोगों में एक है। हर दिन 4100 से अधिक लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं और करीब 28,000 लोग इस रोकथाम योग्य और इलाज योग्य बीमारी से बीमार पड़ते हैं।टीबी से निपटने के वैश्विक स्तर पर किए गए प्रयासों की वजह से साल 2000 से अनुमानित 66 मिलियन लोगों की जान बचाई है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी ने टीबी को समाप्त करने की लड़ाई में की गई प्रगति को उलट दिया है। एक दशक से अधिक समय में पहली बार, 2020 में टीबी से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई है।(फोटो साभार: istock by getty images)

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/VLhi1rq
via IFTTT