Top Story

देश में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, जानें तारीख को लेकर एक्सपर्ट क्या कर रहे भविष्यवाणी

Corona Cases in India Today : कोरोना की भीषण लहर का सामना कर रहे हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10 लाख के पार हो गयी है। महामारी की इस लहर में चीन की अपेक्षा हांगकांग में अधिक लोगों की मौत हुई है। हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमण के 20,079 नये मामले सामने आए, जिसके बाद शुरू से लेकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,16,944 हो गई है।

from https://ift.tt/w73I6vO https://ift.tt/56idtoI