Top Story

माया मिली न राम, बोचहां पर बीजेपी ने उतार दिया प्रत्याशी, JDU चुप, अब क्या करेंगे मुकेश सहनी?

Bihar News : हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह से वीआईपी ने बीजेपी के खिलाफ कैंडिडेट उतारे थे, इसी के बाद से पार्टी के कई नेताओं ने मुकेश सहनी पर एक्शन की मांग की थी। इसी के बाद बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव में मुकेश सहनी की मांग के बावजूद उन्हें कोई टिकट नहीं दिया, फिर बोचहां उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी ने वीआईपी को जोर का झटका दिया और अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

from https://ift.tt/eGrKfp3 https://ift.tt/56idtoI