Top Story

147 कोल पावर प्लांट्स में 24% कम स्टॉक, सरकार बोली- देश में कोयले की कमी नहीं

कोयला मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोयले के उत्पादन से लेकर और पावर प्लांट तक कोयले की सप्लाई को लेकर तीनों मंत्रालय बिजली, रेलवे और कोयला, मिलकर रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। कोयले का आयात करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि डिमांड के मुताबिक सप्लाई में कोई बाधा न हो।

from https://ift.tt/ViYBg27 https://ift.tt/zRJwThN