अरुणाचल के दो युवकों पर सेना ने गलती से चलाई गोली, परिवार से मांगी माफी, 2-2 लाख रुपये की मदद
अरुणाचल प्रदेश के तिरप में फिशिंग ट्रिप से घर लौट रहे दो युवकों पर 12 पैरा (स्पेशल फोर्स) यूनिट ने गलती से फायरिंग कर दी। पैरा यूनिट आतंकियों के इंतजार में घात लगाए हुई थी लेकिन अनजाने में स्थानीय युवकों पर ही गोली चल गई। सेना ने तुरंत दोनों घायल युवकों नोक्फया वांगदान (24) और रामवांग वांग्सू (26) को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एयरलिफ्ट किया।
from https://ift.tt/QgfD6Ii https://ift.tt/qXthxc7
from https://ift.tt/QgfD6Ii https://ift.tt/qXthxc7