Top Story

इस बार अप्रैल की गर्मी में पसीने से तर-बतर होने के लिए हो जाएं तैयार, भयंकर लू भी चलेगी

Delhi Weather News Today Heatwave in Delhi : दिल्ली में इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। पिछले चार साल से अप्रैल में भले ही लू ना दर्ज की गई हो लेकिन इस बार अप्रैल में इस बार गर्मी लोगों को झुलसाने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल अप्रैल के उलट, इस बार हीटवेव के दिन होने की संभावना है क्योंकि अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है।

from https://ift.tt/Ba41Gkz https://ift.tt/qXthxc7