Top Story

नवरात्रि में नहीं जा पा रहे वैष्णों देवी के दर्शन करने? इस तरह घर बैठे कराएं पूजा और मंगाएं माता का प्रसाद

नई दिल्ली: नवरात्रि (Navratri) का त्योहार शुरू हो चुका है। हिंदू धर्म के लोगों के घरों में इस दौरान 9 दिनों तक मां भगवती की पूजा की जाती है। बहुत से लोग तो वैष्णों देवी (vaishno devi) समेत कई मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भी जाते हैं। वहीं ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो या तो पैसों की कमी के चलते या परिवार में किसी परेशानी के चलते या फिर ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाने की वजह से माता के दर्शन के लिए नहीं जा पाते। ऐसे लोग भले ही दर्शन ना कर पाएं, लेकिन माता का प्रसाद उन्हें घर बैठे-बैठे भी मिल सकता है। लोगों के पास ऑनलाइन प्रसाद मंगाने (Prasad Home Delivery) के कई विकल्प हैं।

from https://ift.tt/sXfIcAg https://ift.tt/qXthxc7