Top Story

दिल्ली के लोगों की जिंदगी नई लेन में, लाइन पर आईं बसें, स्पीड हुई कम

1 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर बसों के लिए नया नियम लागू हो गया। बसों का लेन में चलना अनिवार्य हो गया है। ऐसा नहीं करने पर भारी जुर्माने के साथ ही लाइसेंस रद्द करने का भी प्रवाधान है। ऐसे में सड़कों पर दिल्ली के लोगों की जिंदगी अब नए लेन में नजर आने लगी है।

from https://ift.tt/CXSQ7Uy https://ift.tt/jKoe4EH