Top Story

इलाज के लिए नहीं तरसेंगे पशुधन, अब गौमाता के लिए लिए 24 घंटे मिलेगी मुफ्त एंबुलेंस सेवा, जानिए कब शुरू हो रही है

पशुओं (Animals) को किसान के दरवाजे या बथान पर ही इलाज की सुविधा मिल जाए, इससे अच्छा कुछ नहीं होता। सरकार ने देर से ही सही, इसकी व्यवस्था कर दी है। केंद्र सरकार (Central Government) की पहल पर अब सभी राज्यों में पशुओं के लिए एंबुलेंस (Animal Ambulance) की व्यवस्था हो रही है। एंबुलेंस का पूरा खर्च केंद्र सरकार (Government of India) देगी। यही नहीं, इसके ऑपरेशन में लगने वाली 60 फीसदी राशि भी केंद्र सरकार ही देगी।

from https://ift.tt/l9IGrBc https://ift.tt/t3KcfNB