Top Story

सीने में दर्द-सांस की कमी से अलग चेहरे पर ही दिख सकते हैं हार्ट अटैक के 3 गंभीर संकेत

दिल का दौरा (Heart Attack) तब पड़ता है, जब दिल की मांसपेशियों के एक हिस्से को पर्याप्त खून नहीं मिलता है। अधिकतर मामलों में दिल का दौरा धमनियों के बंद होने के कारण होते हैं। धमनियों में रुकावट आमतौर पर फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमने से होता है। इनकी वजह से धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है।दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत के जोखिम को कम करने के लिए इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है। हार्ट अटैक के कई कारण हैं, जिनमें जन फूड खाना, एक्सरसाइज नहीं करना, मोटापा। इन सभी की वजह से शरीर में कोलेस्ट्रॉल और अन्य गंदे पदार्थ जमा हो जाते हैं, जो नसों को ब्लॉक कर देते हैं और इस वजह से दिल ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है जिससे हार्ट अटैक आ सकता है।अगर बात करें हार्ट अटैक के लक्षणों की तो सीने में दर्द होना, कमजोरी महसूस होना, जबड़े और गर्दन में दर्द होना और सांस लेने में कठिनाई महसूस होना आदि शामिल हैं। हालांकि दिल के दौरे के कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जो आपके चेहरे पर नजर आ सकते हैं। इन लक्षणों को समय पर समझने से आपको सही इलाज में मदद मिल सकती है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/RV2HgX9
via IFTTT