इन 4 जानलेवा बीमारियों की जड़ है तंबाकू, दूसरी बीमारी से मरते हैं सबसे ज्यादा लोग
तम्बाकू के सेवन और धूम्रपान का असर शरीर के हर अंग पर पड़ता है। इसके कारण कई बीमारियां और जटिलताएं हो सकती हैं, यह दिल की बीमारियों का भी मुख्य कारण है। 2017 में भारतीय व्यस्कों पर किए गए विश्वस्तरीय सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में तकरीबन 267 मिलियन व्यस्क (15 साल से अधिक उम्र के) (कुल 29 फीसदी व्यस्क) तम्बाकू का सेवन करते हैं। देश की 28.6 फीसदी आबादी यानि हर 5 में 1 व्यक्ति धुएं रहित तम्बाकू का सेवन करता है, वहीं हर 10 में से 1 व्यक्ति धूम्रपान करता है, तम्बाकू का सेवन करने वाले 50 फीसदी लोगों की मौत इसी की वजह से होती है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) के अवसर पर डॉक्टर गुरमीत सिंह छाबड़ा (सीनियर कन्सलटेन्ट, चेस्ट एवं टीबी पल्मोनोलोजिस्ट, मरेंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल) ने बताया कि तम्बाकू का सेवन हर रूप में जानलेवा है। हुक्का, सिगार, बीड़ी, धुएंरहित तम्बाकू के उत्पाद जैसे खैनी, गुटका, बेटेल क्विड और ज़र्दा आदि रूपों में तम्बाकू का सेन किया जाता है। धूम्रपान का असर पूरे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर पड़ता है। जिसमें दिल, खून, रक्त वाहिकाएं शामिल हैं। धूम्रपान कैंसर तथा फेफड़ों की बीमारियों जैसे क्रोनिक आब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी रोगों, दिल की बीमारियों, स्ट्रोक, डायबिटीज, महिलाओं में बांझपन, जन्म के समय कम वज़न, समयपूर्व प्रसव, जन्मजात दोषों और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का भी कारण है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/BHhLpQ3
via IFTTT
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/BHhLpQ3
via IFTTT