Top Story

जल्दी से घरों में दुबक जाएं ये 5 तरह के लोग, ऐसे लोगों को जल्दी चपेट में लेता है कोरोना

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) अभी खत्म होती नहीं दिख रही है। जब सब यह सोचने लगे कि कोरोना खत्म हो रहा है, तभी मामलों में अचानक वृद्धि ने सबको चिंता में डाल दिया है। पिछले महीने कोरोना से जुड़े लगभग सभी प्रतिबंध हट गए थे लेकिन अब एक बार फिर कई शहरों में नियमों को दोबारा लागू कर दिया गया है। इस बार ओमीक्रोन (Omicron) और उसके सबवेरिएंट कहर बरपा रहे हैं।कोरोना घातक वायरस है और यह टीके लगवा चुके लोगों को भी नहीं छोड़ रहा है। बेशक टीके लगवाने लोगों को कोरोना से होने वाली गंभीर बीमारी का जोखिम कम होता है लेकिन इससे पूरी तरह बचाव नहीं हो सकता। इससे हटकर कोरोना का उन लोगों को ज्यादा खतरा होता है, जो पहले से किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं या जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है। वास्तव में कोरोना किसी के लिए हल्का और किसी के लिए गंभीर है। CDC का मानना है कि कोरोना के सभी मामलों में 30 फीसदी लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखते हैं। कोरोना के आम लक्षणों (Covid-19 common symptoms) में बुखार, सूखी खांसी, थकान, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में दर्द, गंध और स्वाद की कमी, जठरांत्र संबंधी समस्याएं और त्वचा की समस्या शामिल हैं। चलिए जानते हैं कोरोना का ज्यादा जोखिम किन लोगों को है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/eFL5YtZ
via IFTTT