Top Story

गर्लफ्रेंड की स्कूटी में आग लगाई और... इंदौर में दिलजले की बदले की आग से जिंदा जल गए 7 लोग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर भीषण अग्निकांड की जांच के आदेश दिए थे। शुक्रवार देर रात विजय नगर के स्वर्णकार कॉलेनी में दोमंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की जलकर मौत हो गई। इस मामले का शनिवार शाम पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस अग्निकांड को सिरफिरे आशिक ने अंजाम दिया।

from https://ift.tt/r2qy6SL https://ift.tt/I40baod