Top Story

तोप से उड़ाया, सिर से चमड़ी उधेड़ी फिर ब्रिटिश महारानी को गिफ्ट की खोपड़ी, शहीद आलम बेग की ये कहानी रुला देगी आपको

अजनाला के कुएं में मिले नरकंकालों की गुुत्‍थी सुलझ चुकी है। पुरातत्वविदों ने यह सिद्ध कर दिया है क‍ि ये कंकाल 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से बगावत करने वाले भारतीय सिपाह‍ियों के हैं। इसके बाद इस इससे जुड़े और मामलों पर चर्चा शुरू हो गई है। जिन 282 भारतीय सिपाह‍ियों को मारकर कुएं में फेंका गया था, उस टीक की अगुवाई कर रहे थे कानपुर के आलम बेग। उनके साथ अंग्रेजों ने क्रूरता की हदें पार कर दी थीं।

from https://ift.tt/QvLfiHk https://ift.tt/AVbihSJ