'हम ऐसी खबरों पर नज़र रखते हैं, यह सेना से जुड़ा मुद्दा', पैंगोंग झील के पास चीन के दूसरा पुल बनाने पर विदेश मंत्रालय
पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास चीन के दूसरा पुल बनाने की खबर सामने आ रही है। इसपर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से भी बयान सामने आया है। प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने पुल से जुड़ी खबरें देखी हैं। यह सेना से जुड़ा मुद्दा है,हम इसे चीन के कब्जे वाला क्षेत्र मानते हैं।
from https://ift.tt/cbXl9Vt https://ift.tt/hxsnqIK
from https://ift.tt/cbXl9Vt https://ift.tt/hxsnqIK