बग्गा केस में पिक्चर अभी बाकी है! देर रात मिली फौरी राहत, फिर पंजाब पुलिस करेगी गिरफ्तार?
पंजाब और दिल्ली-हरियाणा की पुलिस और सरकारों के बीच सियासी घमासान का मुद्दा बने दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर एक बार फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शनिवार को बग्गा को फौरी राहत दे दी। मोहाली की एक अदालत ने बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया। उस पर रोक लगाते हुए हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई (10 मई) तक वॉरंट पर रोक लगा दी। तेजिंदर बग्गा के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज है। बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को दिन भर जहां महाभारत छिड़ी रही, वहीं हरियाणा, पंजाब व दिल्ली पुलिस आपस में उलझी रही। लंबी उठापटक के बाद शुक्रवार देर रात बग्गा को घर भेज दिया गया।
from https://ift.tt/sQZ6wn5 https://ift.tt/I40baod
from https://ift.tt/sQZ6wn5 https://ift.tt/I40baod