Top Story

अगर भीषण गर्मी में पी रहे हैं कम पानी तो खतरे में है किडनी! डॉ. ने बताया कैसे बचें

गुर्दों में पथरी (Kidney Stone) पेशाब में कैल्शियम ऑक्जलेट या Crystals के एक साथ मिलने पर होता है। इससे मूत्र पथ से गुजरते समय भयंकर दर्द हो सकता है, लेकिन किसी प्रकार की स्थायी क्षति नहीं होती है। पथरी सामान्य रूप से कम पानी पीने की वजह से होती है। कुछ लोगों में इस बिमारी का कारण जेनिटिक्स भी हो सकता है। नेचर में प्रकाशित 2022 के एक अध्ययन के अनुसार, गुर्दे की पथरी खनिज चयापचय संबंधी विकारों के रूप में अधिक बार हो सकती है। इसमें मरीजों को पेशाब में दर्द, पेट में तकलीफ और पेशाब में खून आना जैसे लक्षणों का अनुभव करता है।नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (एनसीबीआई) द्वारा किए गए 2014 में अमेरिकी अध्ययन सहित कई अध्ययनों के अनुसार, गर्मी में कमी पानी के वजह से गुर्दे में पथरी बन सकती है। वहीं, चेंबूर स्थित एसआरवी अस्पताल की सलाहकार यूरोलॉजिस्ट डॉ. नसरीन गीते बताती हैं कि जलवायु परिवर्तन किडनी के कार्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों में गुर्दे की पथरी के लक्षण बढ़ सकते हैं।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/DqnG7hZ
via IFTTT