Top Story

चीन को जवाब देने के लिए सेना कितनी तैयार? आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने लिया जायजा

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्‍होंने चीन से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया है। सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद पांडे लद्दाख क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान वह एलएसी पर तैनात सैनिकों के साथ भी बातचीत करेंगे।

from https://ift.tt/usObZk6 https://ift.tt/zFWyT8r