महाराष्ट्र, बंगाल... वित्त मंत्री को क्यों मुंह फाड़कर कहना पड़ा पहले नहीं घटाए तो अब कम कर दें पेट्रोल-डीजल पर टैक्स?
केंद्र सरकार ने शनिवार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने राज्यों से अपने यहां भी इन पर टैक्स घटाकर आम आदमी को राहत देने के लिए कहा है। इनमें खासतौर से वो राज्य शामिल हैं जिन्होंने पिछली बार एक्साइज ड्यूटी में कटौती के समय अपने यहां टैक्स नहीं घटाया था।
from https://ift.tt/CFhdnZE https://ift.tt/9QsVwXd
from https://ift.tt/CFhdnZE https://ift.tt/9QsVwXd