ऑल इज वेल...? कभी विक्ट्री साइन तो कभी थम्सअप, CBI हेडक्वार्टर से कार्ति चिदंबरम की तस्वीरों के क्या हैं मायने
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम इन दिनों सीबीआई मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लगातार तीन दिनों से जांच एजेंसी के अधिकारी उनसे पूछताछ में जुटे हैं। उनसे 11 साल पुराने एक मामले में यह पूछताछ की जा रही है। इसमें कार्ति पर रिश्वत लेने का आरोप है। हालांकि, कार्ति ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की रणनीति करार दिया है।
from https://ift.tt/1jT4YSg https://ift.tt/NVqWKrv
from https://ift.tt/1jT4YSg https://ift.tt/NVqWKrv