Top Story

कोरोना जैसा भयंकर होकर तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, CDC ने बताए बचने के 5 तरीके

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच मंकीपॉक्स (Monkeypox) भी तेजी से फैल रहा है। बेशक यह पुरानी बीमारी है लेकिन कुछ दिनों पहले इसका पहला मामला मिलने के बाद यह बहुत ही कम समय में बीस के करीब देशों में फैल गया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि 20 देशों में मंकीपॉक्स के 131 पुष्ट मामले और 106 और संदिग्ध मामले हैं। मंकीपॉक्स क्या है? यह एक दुर्लभ बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण के कारण होती है। मंकीपॉक्स वायरस Poxviridae परिवार में ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस से संबंधित है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पीठ दर्द, सूजी हुई लसीका ग्रंथियां, ठंड लगना और थकावट आदि शामिल हैं। बुखार आने के 1 से 3 दिनों के भीतर रोगी को एक दाने हो जाते हैं, जो अक्सर चेहरे पर शुरू होता है और फिर शरीर के अन्य भागों में फैल जाते हैं।मंकीपॉक्स की खोज पहली बार 1958 में हुई थी जब शोध के लिए रखे गए बंदरों की कॉलोनियों में चेचक जैसी बीमारी के दो प्रकोप हुए थे, इसलिए इसका नाम 'मंकीपॉक्स' पड़ा। मंकीपॉक्स का पहला मानव मामला 1970 में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में दर्ज किया गया था। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने मंकीपॉक्स से बचने के उपाय बताए हैं।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/wQ4W5H7
via IFTTT