Omicron BA.4, BA.5 के साथ कोरोना हुआ घातक, खांसी-बुखार से हटकर इन 4 अजीब लक्षणों पर रखें नजर
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। देश में कोरोना ने एक फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस बार कोरोना ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 (Omicron BA.4 and BA.5) ने तबाही मचाई हुई है। सबसे तेज फैलने वाले वेरिएंट कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को 2,828 नए मामले दर्ज किये गए। इस तरह सक्रिय मामले बढ़कर 17,087 हो गए। कोरोना के सामान्य लक्षणों (Covid-19 common symptoms) सर्दी, बुखार, खांसी, नाक बहना या सांस की तकलीफ आदि के बारे में सब जानते हैं। लेकिन कोरोना के कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जो मरीज के ठीक होने के बाद भी कई हफ्तों या महीनों तक बने रहे सकते हैं। हालांकि लंबे समय तक चलने वाले लक्षणों में कुछ अजीब लक्षण भी हैं। इन असामान्य लक्षणों से पता चलता है कि कोरोना सिर्फ एक सांस की बीमारी नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा खराब है। कोरोना के मौजूदा स्थिति में अगर आपको बुखार-खांसी से हटकर नीचे बताए लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और सही इलाज लेना चाहिए। ध्यान रहे कि कोरोना के साथ मंकीपॉक्स (Monkeypox), मलेरिया, डेंगू और कई घातक बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है और इनके लक्षण भी मिलते-जुलते हैं, इसलिए कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/KkgIarA
via IFTTT
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/KkgIarA
via IFTTT