Top Story

हफ्ते-दस दिन नहीं, पूरे 2 साल बने रह सकते हैं कोरोना के ये 5 लक्षण, अधूरा इलाज पड़ेगा महंगा

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप भारत में एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में रविवार कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल मामले बढ़कर 4,31,81335 गए हैं। बताया जा रहा है कि 34 दिनों के बाद डेली पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से ऊपर दर्ज की गई है। देश में एक्टिव मामले बढ़कर 25,782 हो गए हैं। कोरोना की चौथी लहर (COVID 4th wave) में कोरोना अपने नए वेरिएंट्स ओमीक्रोन बीए.4 और बीए.5 (Omicron BA.4 or BA.5) के साथ तबाही मचाने में लगा हुआ है। भारत में भी इनके मामले देखने को मिले हैं। कोरोना वायरस और उसके वेरिएंट्स को लेकर चिंता की बात यह है कि इनके लक्षण भी तेजी से बदल रहे हैं और उससे ज्यादा चिंता की बात यह है कि यह लक्षण हफ्ता-दस दिन नहीं, बल्कि महीनों या सालों तक बने रह सकते हैं। कोरोना के लंबे समय तक चलने वाले लक्षणों को लॉन्ग कोविड (Long Covid) कहा जाता है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में यह लक्षण कई हफ्तों या महीनों तक चल सकते हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, लॉन्ग कोविड के लक्षण संक्रमण के कम से कम चार सप्ताह बाद शुरू हो सकते हैं। कई अध्ययनों ने सुझाव दिया है कि कोरोना की वजह से हृदय और फेफड़ों जैसे अंगों को नुकसान हो सकता है। ठीक होने के बाद भी आपको कुछ लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो करीब दो साल तक परेशान कर सकते हैं।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/Q0CPv3i
via IFTTT