Top Story

सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार करेंगे मैसूरू के मूर्तिकार, इंडिया गेट पर की जाएगी स्थापित

संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि योगीराज एक जून को दिल्ली आने पर मूर्ति का चेहरा तराशेंगे और यह काम 15 अगस्त तक पूरा होने वाला है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले जब उन्हें पिछले महीने दो फुट की प्रतिकृति भेंट की गई थी तो योगीराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा के संस्करण को मंजूरी दी थी ।

from https://ift.tt/QNEHBq1 https://ift.tt/Jqors8p