Top Story

पतली चमड़ी से हो सकती हैं 5 गंभीर बीमारियां, जानिए कमजोर-बूढ़ी त्वचा को मोटा करने के 5 असरदार उपाय

शरीर के सभी अंगों की तरह त्वचा की देखभाल भी बहुत जरूरी है। त्वचा को चमकाने या निखारने की बात अक्सर हर कोई करता रहता है लेकिन त्वचा के मजबूत औत मोटा होने की बात अक्सर कम होती है। आपको बता दें कि शरीर और त्वचा के बेहतर कामकाज के लिए त्वचा का मजबूत और मोटा होना जरूरी है। पतली त्वचा आपको मुसीबत में डाल सकती है। त्वचा के पतला होने का नुकसान- शरीर के कई हिस्सों में त्वचा मोटी होती हैं और कई में पतली होती है। त्वचा का पतला होना कोई बीमारी नहीं है लेकिन इसके पतला होने से चोट लगने, उखड़ने और डैमेज होना का ज्यादा खतरा होता है। पतली त्वचा के क्या लक्षण हैं? त्वचा के पतला होने से नसें और हड्डियां अधिक स्पष्ट रूप से दिख सकते हैं। मामूली चोट पर त्वचा में खरोंच या खून आ सकता है। हाइपोडर्मिस से वसा की कमी के कारण त्वचा कम मोटी या भरी हुई दिखती है, जिससे त्वचा पतली दिखाई दे सकती है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/y16Cam3
via IFTTT