Top Story

राष्ट्रपति चुनाव: सांसदों के मत का मूल्य घटकर 700, पहले चुनाव से अब तक जानें वोट की वैल्यू

यह पहली बार नहीं होगा कि किसी राज्य विधानसभा के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। वर्ष 1974 में 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा को नवनिर्माण आंदोलन के बाद मार्च में भंग कर दिया गया था। राष्ट्रपति चुनाव से पहले गुजरात विधानसभा का गठन नहीं किया जा सका था। इस चुनाव में फखरुद्दीन अली अहमद निर्वाचित हुए थे।

from https://ift.tt/MH5Vvjx https://ift.tt/WSksocg