ब्लॉगः रूस और चीन की इस दोस्ती का दुनिया पर क्या असर होगा, यह देखना अभी बाकी है
यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर अप्रत्याशित आर्थिक पाबंदियां लगाई हैं तो चीन, उसके रक्षक के रूप में सामने आया है। रूस और चीन की इस दोस्ती का दुनिया पर क्या असर होगा, यह देखना अभी बाकी है। क्या इससे वैश्विक स्तर पर सत्ता संतुलन प्रभावित होगा? इसका भारत और चीन के रिश्तों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जिनके बीच सीमा विवाद चल रहा है? रूस पर अमेरिका, पश्चिमी यूरोपीय देशों, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने मिलकर प्रतिबंध लगाए हैं। रूस और चीन दोनों को ही एक हद तक लगता है कि इन देशों के बीच यह एका अधिक दिनों तक नहीं चलेगा। खासतौर पर जब सर्दियां शुरू होंगी तो यूरोप के लिए रूस की एनर्जी सप्लाई के बगैर गुजारा करना मुमकिन नहीं होगा।
from https://ift.tt/9WiTwV6 https://ift.tt/WSksocg
from https://ift.tt/9WiTwV6 https://ift.tt/WSksocg