राज्यसभा चुनाव : अशोक गहलोत की इन चार चालों ने तीसरी सीट पर भी कांग्रेस को दिला दी जीत
Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान की राज्यसभा सीटों के नतीजों का ऐलान हो गया है। यहां तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गईं। इनमें रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक जीत गए। वहीं, भाजपा को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली। पार्टी के घनश्याम तिवारी को जीत मिली। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा।
from https://ift.tt/J3MD0QK https://ift.tt/putRUlH
from https://ift.tt/J3MD0QK https://ift.tt/putRUlH