Top Story

मुजरा, जुबान काटने पर एक करोड़ का इनाम... भीम सेना चीफ सतपाल तंवर गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को दी थीं भद्दी गालियां

पुलिस ने भीम सेना के अध्‍यक्ष सतपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। सतपाल वही हैं जिन्‍होंने नूपुर की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने का एलान किया था। यही नहीं, नूपुर के लिए बेहद भद्दी भाषा का भी इस्‍तेमाल किया था। गुरुवार को दिल्‍ली पुलिस ने सतपाल तंवर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।

from https://ift.tt/3ldJ8GF https://ift.tt/qyeUTcv