Top Story

जवानों के लिए अग्निपथ तो नेताओं की शान-ओ-शौकत में कटौती क्यों नहीं? एक दिन भी MP, MLA रहें तो जिंदगीभर पेंशन

Agnipath Protest: अग्निपथ स्कीम के जरिए मोदी सरकार सेना पर होने वाला खर्च कम करना चाहती है। इसकी वजह से युवा खफा हो गए हैं और सड़कों पर उतरकर उग्र रूप दिखा रहे हैं। सेना पर होने वाले खर्च में कटौती करने के बजाय मोदी सरकार नेताओं पर खर्चे घटा सकती है। नेताओं को दिए जाने वाले तमाम भत्ते और सुविधाओं में कटौती करनी चाहिए।

from https://ift.tt/WKBYGQ0 https://ift.tt/qyeUTcv