Top Story

'अपने पैरों पर कुल्‍हाड़ी मत मारिए...', 37 साल फौज में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक की अपील सुन लीजिए

अग्निपथ स्‍कीम को लेकर जारी विरोध के बीच मेजर जनरल (रिटायर्ड) जीडी बख्‍शी ने अपील की है। उन्‍होंने विरोध के हिंसात्‍मक तरीके को सरासर गलत बताया है। उनके मुताबिक, लोगों को मारना है और ट्रेनें फूंकनी है तो ऐसी सोच रखने वालों को सेना में सेवाएं देने के बारे में सपने में भी नहीं सोचना चाहिए।

from https://ift.tt/kWmdYS0 https://ift.tt/qyeUTcv