Top Story

'यूक्रेन संकट पर मतभेदों का भारत-यूरोप संबंधों पर कोई असर नहीं' जर्मन राजदूत का बड़ा बयान

भारत ने रूसी हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों पर मतदान से परहेज किया था। जर्मन राजदूत ने कहा कि एक उम्मीद थी कि भारत रूसी आक्रमण की निंदा पर अधिक स्पष्ट होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि 'हम भारत की स्थिति को समझते हैं क्योंकि हर देश का अलग इतिहास और पड़ोस होता है।' उन्होंने कहा, 'हमने मुद्दे को लेकर भारत पर कभी दबाव नहीं डाला।

from https://ift.tt/m4yvuwb https://ift.tt/MLvsVGb