Top Story

दिल्‍ली, यूपी, राजस्‍थान... लू का प्रकोप जारी, भट्ठी बन गए शहरों को जानिए कब मिलेगी राहत

यूपी, राजस्‍थान सहित कई राज्‍य आग की भट्ठी बने हुए हैं। यहां लू का प्रकोप जारी है। राजधानी दिल्‍ली का भी यही हाल है। रविवार को महानगर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा दर्ज किया गया। मौसम से जुड़े एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि राजधानी को 15-16 जून से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

from https://ift.tt/wYokOma https://ift.tt/O6FIybG