ये गर्मी तो मार डालेगी! लू के थपेड़ों से त्राहि-त्राहि कर रहे लोग, जानिए कब तक मिलेगी राहत
राजधानी सहित उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी है। यहां के ज्यादातर हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है। आईएमडी के अनुसार, गुरुवार को भी लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली में दो दिनों में लू से राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार राजस्थान के गंगानगर और महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
from https://ift.tt/PMo54VQ https://ift.tt/Z7hrBAm
from https://ift.tt/PMo54VQ https://ift.tt/Z7hrBAm