Top Story

पैगंबर विवाद के बीच ईरान के विदेश मंत्री और एस जयशंकर के बीच बैठक आज, भारत पहुंचे हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन

विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ बैठक करेंगे। अब्दुल्लाहियन द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। अरब जगत में विवादित टिप्पणी के चलते सामने आई तीखी प्रतिक्रिया के बाद इस्लामिक सहयोग संगठन के किसी सदस्य देश के वरिष्ठ मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है।

from https://ift.tt/v2ako1N https://ift.tt/iRm4WN2