Top Story

BSF अधिकार क्षेत्र : सीमा से 50 किमी तक के इलाके के संचालन को लेकर खाका तैयार, गृह मंत्रालय को सौंपी जा सकती है रिपोर्ट

BSF New Jurisdictional Border : पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को सीमा से 15 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक किया गया। वहीं, गुजरात में सीमा से 80 किलोमीटर के दायरे को घटाकर 50 किलोमीटर किया गया है जबकि राजस्थान में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को पूर्व की भांति ही सीमा से 50 किलोमीटर तक का इलाका इसमें रखा गया है।

from https://ift.tt/aMlmL36 https://ift.tt/O6FIybG