Top Story

नेशनल हेराल्‍ड पर होगा हंगामा? ED के सामने 13 जून को राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस ने बना लिया है मेगाप्‍लान

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की 13 जून को ईडी के सामने पेशी है। यह नेशनल हेराल्‍ड केस के सिलसिले में है। यह और बात है कि इस दिन के लिए कांग्रेस ने मेगाप्‍लान तैयार किया है। वह इस दिन शक्ति प्रदर्शन के मूड में है। इसके लिए पार्टी ने अपने सांसदों को दिल्‍ली बुलाया है।

from https://ift.tt/Uwkoia4 https://ift.tt/Z7hrBAm