Top Story

ED ने राहुल गांधी को आज फिर बुलाया, सोमवार को साढ़े आठ घंटे तक हुई थी पूछताछ

गांधी ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के मुख्यालय में प्रवेश किया। इसके बाद कुछ संक्षिप्त कानूनी कार्यवाही पूरी की गई और उनकी उपस्थिति दर्ज की गई। उनके प्रवेश के लगभग 20 मिनट बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई। ​​भोजनावकाश के बाद वह दिन में करीब तीन बजकर 30 मिनट पर फिर ईडी के समक्ष पेश हुए। समझा जाता है कि राहुल गांधी ने धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत अपना बयान लिखित रूप से दिया।

from https://ift.tt/P1GJdTq https://ift.tt/9M7mdAJ