Top Story

आज का इतिहास: लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाकों से हिल गई थी मुंबई, जानिए 11 जुलाई की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत के लिए 11 जुलाई कभी न याद करने वाली तारीख है। इस दिन राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया था, जिसकी टीस समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई। 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल गाड़ियों में सिलसिलेवार रूप से बम धमाके किए गए थे। इन धमाकों में 187 की मौत और 700 लोग घायल हो गए थे।

from https://ift.tt/ZMNEet9 https://ift.tt/M3jPcnX