Top Story

किडनी स्टोन से है परेशान? इन 3 तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में गलनने लगेगी पथरी

गुर्दे में पथरी(kidney Stone) की समस्या शरीर में तब होती है जब आपके रक्त में बहुत अधिक अपशिष्ट यानी की कचरा जमा होने लागता है। ऐसे में आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में पेशाब नहीं बना पाता है। इससे आपके गुर्दे में क्रिस्टल बनने लगते हैं। और धीरे-धीरे ये क्रिस्टल अपनी तरह दूसरे अपशिष्ट को मिलाने लगता है, और पथरी का निर्माण करता है। समय के साथ इनका आकार बड़ा होते जाता है। जिसके वजह से क्यों होता है किडनी में स्टोन? कम पानी पीने की आदत, वंशानुगत पथरी होने की तासीर, बार-बार मूत्रमार्ग में संक्रमण होना, विटामिन 'सी' या कैल्शियम वाली दवाओं का अधिक सेवन, लम्बे समय तक बेड रेस्ट, हाइपर पैराथायराइडिज्म इसेक ज्यादातर देखे जाने वाले कारण है। इसके अलावा यह परेशानी सबसे ज्यादा मोटे लोगों और आंत की सर्जरी करवा चुके मरीजों में होने का खतरा होता है। किडनी स्टोन के घरेलू उपाय? ऐसे तो पथरी को गलाने के लिए कई तरह की दवाएं मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन आप इसे बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल तरीके से भी ठीक कर सकते हैं। इसके घरेलू उपचार के लिए नींबू सबसे बेहतर औषधी मानी जाती है। इसमें मौजूद औषधीय गुण पेट की गर्मी को शांत करने के अलावा गुर्दे में हुई पथरी को गलाने का काम भी करते हैं। लेकिन इसका दवा के रूप लेने के लिए कुछ विशेष तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/XoFvHnm
via IFTTT