अबॉर्शन लॉः ट्रंपिज़म यानी अल्ट्रा-कंजर्वेटिज़म बाइडन-राज में और मजबूत ही हो रहा है
गर्भपात पर रोक को सामान्य स्थितियों में गैरकानूनी बना देने वाले अपने ही पचास साल पुराने ऐतिहासिक फैसले को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है। 'डॉब्स बनाम जैक्सन विमिंस हेल्थ ऑर्गनाइजेशन' के मुकदमे में 4 के मुकाबले 5 न्यायाधीशों के बहुमत से सुनाए गए इस नए फैसले के बाद कई अमेरिकी राज्यों में 1973 के पहले से चले आ रहे गर्भपात विरोधी कानून फिर से प्रभावी हो गए हैं, जबकि कुछ राज्यों में गर्भपात प्रतिबंधित करने वाले कानून बनाने की प्रक्रिया जड़ से शुरू हो गई है। मोटा अनुमान है कि साल बीतने तक कुल 50 अमेरिकी राज्यों में से 26 के अस्पतालों में इस आशय की सभी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
from https://ift.tt/UEoXurt https://ift.tt/2HSiWTE
from https://ift.tt/UEoXurt https://ift.tt/2HSiWTE