Top Story

उदयपुर से एक हफ्ते पहले की है अमरावती की खूनी वारदात... फिर किसने डाल के रखा पर्दा? उठ रहे सवाल

अमरावती की घटना उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैया लाल की बर्बर हत्या से सात दिन पहले यानी 21 जून की है। हाालंकि, महाराष्‍ट्र के राजनीतिक बवंडर में यह कहीं छुपी रह गई। अब उदयपुर की घटना से इसका सीधा कनेक्‍शन बन रहा है। इसके पीछे भी नूपुर शर्मा के समर्थन में किया गया पोस्‍ट जिम्‍मेदार बना।

from https://ift.tt/kCsnvUT https://ift.tt/RMuO8HT