Top Story

चीनी सैनिकों से निपटने के लिए भारतीय सेना का नया प्‍लान, इजरायली मार्शल आर्ट की दे रही रही ट्रेनिंग

सेना की उत्तरी कमान ने पहली बार ऑर्गनाइज्ड तरीके से ट्रेनिंग शुरू की है। एलएसी पर तैनात सैनिकों को इजरायली मार्शल आर्ट सिखाई जा रही हे। खतरों के हिसाब से ट्रेनिंग में धीरे धीरे बदलाव किया जा रहा है। भारत और चीन के बीच तय प्रोटोकॉल और समझौते यह कहते हैं कि एलएसी पर पट्रोलिंग के दौरान दोनों तरफ से सैनिकों को यह कोशिश करनी चाहिए कि तनाव ना बढ़े। ऐसी स्थिति ना हो कि फायरिंग करनी पड़े।

from https://ift.tt/v4ZneS5 https://ift.tt/cCBgnHV