Top Story

मनमोहन सोनिया ने पहले ही सोच लिया था नाम, लेफ्ट के कहते ही लग गई मुहर, प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति बनने की कहानी पढ़िए

किस्से राष्ट्रपति चुनाव के सीरीज की इस कड़ी में हम बात करेंगे भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बारे में। 25 जून 2007 को मंच से 12वें राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा पाटिल ने शपथ तो ली लेकिन उनके इस पद पर पहुंचने के पीछे की कहानी हम आपको इस अंक में सुनाएंगे।

from https://ift.tt/wOmQt1A https://ift.tt/M3jPcnX